गुजरात:03 सितम्बर 2024

Indian Coast Guard Helicopter Crash: भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) का एक हेलीकॉप्टर एक बचाव अभियान के दौरान गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी. आईसीजे ने एक बयान में बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई.

इसमें बताया गया है कि आईसीजे के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर सवार चालक दल के चार सदस्यों में से एक को बचा लिया गया, लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है.

समुद्र में गिरा ‘ALH’ हेलीकॉप्टर

आईसीजे के बयान में कहा गया है, ‘दो सितंबर को भारतीय तटरक्षक के एएलएच हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया.

‘विमान का मलबा मिला’

इसमें कहा गया, ‘चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया, लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है. आईसीजे ने बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज तथा दो विमान तैनात किए हैं. विमान का मलबा मिल गया है. यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए पोत के पास पहुंच रहा था.’

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.