• आंध्र प्रदेश की गोशाला से आए हैं नादिपथि मिनिएचर नस्ल के गोवंश
  • मूलतः पुंगनूर नस्ल की ही नई ब्रीड है नादिपथि मिनिएचर
  • नामकरण करने के बाद भवानी और भोलू को खूब दुलारा, खूब बात की सीएम ने ।

। आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के गोवंश (एक बछिया और एक बछड़ा) का शनिवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामकरण किया। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मंदिर की गोशाला में दक्षिण से आए गोवंश की इस जोड़ी का नाम रखने के बाद सीएम ने उनसे खूब बातें की, खूब दुलारा। गोसेवक मुख्यमंत्री के स्नेह से मात्र दो दिन में सुदूर से आए ये गोवंश उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं।
publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply