मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 24 दिसम्बर को इन्दौर आए । मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12 बजे इन्दौर एयरपोर्ट आए । यहां से वे हेलिकाप्टर द्वारा इन्दौर जिले के सांवेर तहसील के ग्राम चित्तौड़ा गौशाला गए । वे यहां पं. कमल किशोर नागर की कथा में शामिल हुए । इसके पश्चात हेलीकाप्टर द्वारा बैतूल जिले के कुण्डबकाजन के लिये प्रस्थान किया ।

प्रकृति और गौवंश के सम्मान का उत्सव गोवर्धन पूजा है। इसके माध्यम से हम गौवंश के महत्व को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचा सकते है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार गोवर्धन पूजा के आयोजन से समाज में एक व्यापक स्तर पर गौ संरक्षण और गौशालाओं के संवर्धन के क्षेत्र में बड़ी पहल हुई है। पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा के आयोजन से विशेष संदेश पहुंचा है। इससे गौ संरक्षण और उसके महत्व के प्रति आमजन का जुड़ाव बढे़गा। व्यापक स्तर पर गोवर्धन पूजा के आयोजनों से हमारी पुरातन परम्परा एक बार पुनरू पुनर्जीवित हो उठी है। गौ सेवा के लिए यह प्रयास एक मिल का पत्थर सिद्ध होगा।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.