सीएम योगी आदित्यनाथ स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रविवार को कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई। गर्व से कहो, हम हिंदू हैं।
सीएम योगी ने कहा कि गर्व से कहो, हम हिंदू हैं। सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित करने वाले महान युवा संन्यासी, युग प्रवर्तक चिंतक, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई। गर्व से कहो, हम हिंदू हैं।
‘चुनौती जितनी बड़ी होगी…’
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित करने वाले महान युवा संन्यासी, युग प्रवर्तक चिंतक, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई।
सीएम योगी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी। यह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा हो सकती है। अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करने और आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से खुद को वंचित न करने के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।
PUBLICFIRSTNEWS.COM