आज खंडवा जिले के पंधाना विकासखंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1158 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। इनमें से 1137 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ, जबकि 21 जोड़ों का निकाह आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित अपने निवास समत्व भवन से वर्चुअली इस समारोह में सहभागिता की और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विवाह एक पवित्र बंधन है, जो जीवनभर साथ निभाने का संकल्प होता है। मुख्यमंत्री ने सभी जोड़ों के सुखमय एवं समृद्ध भविष्य की कामना की।
समारोह में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, और इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में वर-वधू के परिवारजन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
publicfirstnews.com