पब्लिक फर्स्ट । भोपाल / भुवनेश्वर । ब्यूरो रिपोर्ट ।

मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के पिताजी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेंद्र प्रधान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भुवनेश्वर स्थित उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। 

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भी रहीं उपस्थित

इस अवसर पर धार-महू लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर भी उपस्थित रहीं। उन्होंने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। 

डॉ. देवेंद्र प्रधान के निधन पर शोक की लहर

डॉ. देवेंद्र प्रधान के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर है। वे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply