पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । पुनीत पटेल ।

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मध्य प्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार, गुजरात सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है और प्रभावित श्रमिकों तथा उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गुजरात प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्यों में तेजी लाएं और यह सुनिश्चित करें कि पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहयोग मिले।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply