मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित ‘किसान सम्मेलन’ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय बढ़ाने, नुकसान की भरपाई करने और सिंचाई से लेकर आत्मनिर्भर ऊर्जा तक के हर मोर्चे पर ऐतिहासिक फैसले ले रही है।

HIGHLIGHTS FIRST :

“किसानों की भावना का सम्मान कर रही है हमारी सरकार” — डॉ. मोहन यादव

सोयाबीन की फसल कटने से पहले ही मुआवजा किसानों के खातों में पहुँचा

देश में सबसे ऊँचा गेहूँ भाव मध्यप्रदेश को मिला

“कांग्रेस ने कभी किसान के बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया” — CM का तीखा प्रहार

सोलर पंप पर किसानों को मिलेगा 90% तक अनुदान, नदी जोड़ो अभियान से खेतों तक पानी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारी सरकार किसानों की भावना को समझती है, क्योंकि हम खुद किसान परिवार से हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों के खाते में सीधे पैसे अंतरित करने की व्यवस्था की गई है।

“सोयाबीन तो अब कट के आई है लेकिन उसके पहले ही नुकसान का पैसा खातों में पहुंच गया — यही किसानों का सम्मान है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा गेहूं का दाम अगर कहीं मिला है तो वो मध्यप्रदेश को मिला है।
उन्होंने याद दिलाया कि “1956 में मध्यप्रदेश बना, लेकिन कांग्रेस ने कभी किसी किसान के बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया।”

“हमारी पार्टी ही किसान परिवारों से निकली है — उमा भारती जी, बाबूलाल जी और शिवराज सिंह चौहान जी जैसे नेता हमारी मिसाल हैं।”

डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश नदियों का मायका है, 250 से अधिक नदियाँ यहाँ से निकलती हैं, लेकिन कांग्रेस ने 2002-03 तक नर्मदा जल का पूरा उपयोग नहीं करने दिया।

सरकार अब किसानों के लिए सोलर पंप पर 90% अनुदान दे रही है — किसान को केवल 10% लागत वहन करनी होगी।

“अब किसान अपनी बिजली खुद जलाएगा — आत्मनिर्भरता की असली परिभाषा यही है।”

उन्होंने बताया कि ‘नदी जोड़ो अभियान’ के तहत खेतों तक पानी पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।
वर्तमान में 52 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है, जिसे आने वाले वर्षों में 100 लाख हेक्टेयर तक ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संतरा, मसाला, लहसुन, अदरक और धनिया उत्पादन में मध्यप्रदेश देश में नंबर 1 है।
जबकि मटर, प्याज, मिर्च और अमरूद में दूसरे नंबर, और फूल, औषधीय व सुगंधित पौधों में तीसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि सरकार श्रीराम वन गमन पथ पर प्रत्येक स्थान पर तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है।

अंत में मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा —

“आज आप सभी अपने किसान पुत्र के निवास पर आए हैं, यह आपका ही घर है। आने वाली दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।”

Highlights
• किसान सम्मेलन में CM मोहन यादव का बड़ा बयान
• “सोयाबीन के नुकसान का पैसा पहले ही किसानों के खाते में पहुंचा”
• मध्यप्रदेश देश में सबसे ऊँचा गेहूँ मूल्य देने वाला राज्य
• “कांग्रेस ने कभी किसान के बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया”
• 90% अनुदान पर मिलेगा सोलर पंप
• नदी जोड़ो अभियान से खेतों तक पहुंचेगा पानी
• मध्यप्रदेश नदियों का मायका — 250 से अधिक नदियाँ यहीं से निकलती हैं

सार। :

किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी की दिशा में काम

सोयाबीन फसल से पहले ही मुआवजा किसानों के खाते में

सोलर पंप पर 90% अनुदान, किसान बने आत्मनिर्भर

नदी जोड़ो अभियान से खेतों तक सिंचाई का जल

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply