पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।
अभाविप भोपाल ने किया सीएम हाउस का घेराव
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मप्र की राजधानी भोपाल में आज अखिल भारतीय विद्याथी परिषद (अभाविप) ने रविवार को 3 घंटे भरी धूप में सीएम निवास का घेराव कर आरजीपीवी मामले के दोषियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं से अभाविप की झड़प भी हुई जिसके बाद तत्काल रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी ने अभाविप के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलकर कार्रवाई होने का आश्वासन दिया है। तत्पश्चात पदयात्रा कर तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी के आवास पर धरना प्रदर्शन कर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा है |
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि पुलिस की इच्छा शक्ति हो तो वो बड़े से बड़े अपराधी को घंटो में पकड़ सकती है लगता है इस बार भोपाल पुलिस जामवंत जी का इंतजार कर रही है | RGPV विश्वविद्यालय के करोड़ों पैसे पहले तो कुलपति,कुलसचिव,वित्त नियंत्रक ने निजी खाते में भेजे
एफआईआर भी एक माह बाद दर्ज की
ओर एफआईआर दर्ज होने इतने दिन बाद तक भी उनकी गिरफ्तारी ना करना |
पुलिस प्रशासन का रवैया तो दुनिया के सबसे आलसी जानवर ‘स्लोथ’ से भी ज्यादा ढीला हो गया है | अब तो भोपाल पुलिस को स्लॉथ सेना घोषित कर देना चाहिए | आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है | प्रदर्शन के दौरान अभाविप के प्रांत मंत्री श्री संदीप वैष्णव जी ने कहा कि RGPV के करोड़ों के घोटालों पर आखिर शासन प्रशासन का मौन व्रत क्यों है क्या पुलिस मैनेज है ?
या भ्रष्टाचारी रिश्तेदार लगते है ?
या राजनैतिक संरक्षण है
या अपराधियों की गिरफ्तारी का डर सताता है ? अभाविप के कार्यकर्ता जब तक भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और आगामी समय पर प्रदेश व्यापी आंदोलन भी करेंगे | राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में करोड़ों रुपए निजी बैंक खातों में डालने के संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलगुरु कुलसचिव सहित अन्य लोगों पर की गई प्राथमिकी के एक माह पश्चात भी अपराधि पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर की अकर्मण्यता पर भी आज कई प्रश्न उठ रहे है । इस प्रदर्शन में भोपाल महानगर के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहे | publicfirstnews.com