पब्लिक फर्स्ट। भोपाल । पुनीत पटेल ।
प्रदेश के किसानों को खाद की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी, यह कहना है मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद की उपलब्धता और वितरण पूरी तरह नियंत्रण में है और कहीं कोई संकट नहीं है। खाद वितरण प्रणाली को दुरुस्त करते हुए एडवांस स्टोरेज की व्यवस्था की गई है, जिससे किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
एडवांस स्टोरेज सिस्टम लागू
मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि एडवांस स्टोरेज सिस्टम के तहत सभी जिलों में पहले से खाद पहुंचा दी गई है, जिससे वितरण प्रक्रिया में देरी या रुकावट नहीं आ रही है। यह प्रणाली सटीक निगरानी और त्वरित आपूर्ति को सुनिश्चित करती है।
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार
खाद वितरण को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “यह पूरी तरह से निराधार है कि किसानों को खाद लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी आवश्यकता और इच्छा के अनुसार खाद मिल रही है, और किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या मनमानी की अनुमति नहीं दी गई है।
किसानों से सीधा संवाद
मंत्री विश्वास सारंग ने किसानों से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई परेशानी या भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है तो वे सीधे कृषि विभाग या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। सरकार का उद्देश्य है कि किसान चिंता मुक्त होकर कृषि कार्य कर सकें।
कृषि समृद्धि की दिशा में ठोस कदम
मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रबंध राज्य के कृषि तंत्र को सशक्त और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल माना जा रहा है। समय पर खाद वितरण से न केवल फसल उत्पादन बेहतर होगा, बल्कि किसानों का भरोसा भी मजबूत होगा।
