पब्लिक फर्स्ट न्यूज़|

कहा जाता है, गंगा में स्नान करते समय स्वयं श्री नारायण द्वारा बताए गए मन्त्र-”ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः” का स्मरण करने से व्यक्ति को परम पुण्य की प्राप्ति होती है|

हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है, कहते हैं कि मां गंगा का अवतरण इसी दिन धरती पर हुआ था, गंगा दशहरा पर श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं, और सुख-समृद्धि का वरदान पाते हैं, इस साल गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा|

इस साल गंगा दशहरा पर तीन बड़े ही शुभ योग पड़ रहे हैं. गंगा दशहरा पर रवि योग, सिद्धि योग और धन योग का संयोग बन रहा है, इस दिन सुखों के प्रदाता शुक्र भी कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. शुक्र के कर्क राशि में आने से ही धन योग का निर्माण होने वाला है, ऐसे में गंगा दशहरा के पर्व का महत्व और बढ़ गया है|

ऐसी मान्यताएं हैं कि गंगा दशहरा पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से 10 हजार पापों से मुक्ति मिलती है, इसमें तीन प्रकार के पापों का नाश होता है, इसमें दैहिक, वाणी और मानसिक रूप से किए गए पाप धुल जाते हैं|

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.