पब्लिक फर्स्ट । देहरादून ।

उत्तराखंड के पुरोला कस्बे में पिछले महीने दो लोगों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने की कोशिश की थी। इनमें से एक आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय का था। घटना के बाद पुरोला और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया था। हिंदू संगठनों ने लव जिहाद की कथित घटनाओं के खिलाफ 15 जून को महापंचायत बुलाई थी।

इसका ऐलान प्रधान संगठन ने किया था और इसे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और देवभूमि रक्षा अभियान ने समर्थन दिया था। बुधवार को उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने महापंचायत की परमिशन देने से इनकार कर दिया है। कस्बे में धारा 144 भी लागू कर दी है, जिससे किसी भी इलाके में 4 या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.