पब्लिक फर्स्ट ब्यूरो। बिहार- पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आपको बताते चलें कि नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने पिछले साल जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. वो तभी से नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार हमलावर थे.

आज बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने नीतीश कुमार को ‘पलटी मार’ बताते हुए बड़ा हमला बोला है. आरसीपी सिंह ने बीजेपी ज्वाइन करते ही नीतीश कुमार पर सत्ता का लोभी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार 1995 से भी बुरे दौर में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनके पास बिहार के लिए अब कोई विजन नहीं बचा है. 

Share.

Comments are closed.