इंडिया फर्स्ट ब्यूरो मुंबई- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना-उद्धव बालासाहेब के प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान आया है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव के इस्तीफा देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर उद्धव ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने कहा कि जिन्हें पार्टी ने सबकुछ दिया उन्होंने ही गद्दारी की। गद्दार लोगों के साथ सरकार कैसे चलाता। ऐसे में नैतिकता के आधार पर मैंने इस्तीफा दे दिया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं। देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस देश को बचाना है तो विपक्ष को एकजुट होकर मुकाबला करना ही होगा और हम करेंगे।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं है। वे विपक्ष की एकता चाहते हैं। इसके लिए सभी लोगों से बात कर रहे हैं। नीतीश ने आगे कहा, “वे चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर लड़ें और देश को आगे बढ़ाएं। हम 2024 में सफल होंगे और देश आगे बढ़ेगा।” इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह इतिहास बदलने में लगी है।

Share.

Comments are closed.