पब्लिक फर्स्ट, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में वाशिंगटन डीसी का दौरा करने वाले है। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेगें। 22 जून को सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने प्रतिनिधि सभा और सीनेट की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है।
बतादें कि, इसे अमेरिका द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक माना जाता है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी के संबोधन का विषय भारत के आने वाले भविष्य और दोनों देशों के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों के इर्द-गिर्द होगा।
वहीं शुक्रवार को केविन मैक्कार्थी की ओर से जारी हुए संयुक्त बयान में कहा गया कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी संसद को संबोधित करना हमारे लिए गर्व की बात है। दोनों देशों के बीच साझेदारी लगातार बढ़ रही है।publicfirstnews.com