पब्लिक फर्स्ट । गुना ।
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया के कामों की सीमा पार प्रशंसा हुई है। असल में वे आज राजस्थान के बारां ज़िले लक्ष्मण कोटरा में किरार धाकड़ समाज द्वारा बनाया गया भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले कल्याण की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा एवं नव निर्मित मंदिर के शुभारंभ के उपरांत दर्शन करने पहुँचे थे।
वहाँ क्षत्रिय किरार धाकड़ समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में वहाँ के स्थानीय पूर्व विधायक करण सिंह राठौढ़ ने मंच से पंचायत मंत्री की खुलकर प्रशंसा करते हुए पार्वती नदी पर बने नये पुल के निर्माण में दिए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
पंचायत मंत्री सिसोदिया ने इस पुल के निर्माण पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि इस पुल के निर्माण में बहुत समस्याएँ आयी क्योंकि इसमें मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभागों का दख़ल था।इसके लिए मैं स्वयं तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी मिला था और सहयोग माँगा था।इस पुल के निर्माण से बमौरी विधानसभा एवं छबड़ा विधानसभा के लोगों का सुलभ आवागमन तो होगा ही साथ ही आपसी व्यापार भी बढ़ेगा। इस पुल के लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आभार प्रगट करता हूँ।
publicfirstnews.com
1 Comment
Pingback: गोड़से भारत का सपूत है - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह - Public First News