पब्लिक फर्स्ट। बिहार।

बिहार में अगले 17 जुलाई तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। हालांकि राज्य के कई जिलों में अब तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।

मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। अररिया के जोकीहाट में सबसे अधिक 82.8 आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, अररिया में 77 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पूर्णियां और सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश जबकि पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और अररिया जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.