पब्लिक फर्स्ट। दुर्ग।

थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के चलते 14 ट्रैन रद्द
राजनांदगांव-कलमना रेलवे ब्लॉकके बिच होगा काम
थर्ड रेल लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा
18 जुलाई तक 14 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

अगर आप दुर्ग से बिलासपुर कोरबा यहां तक की भोपाल तक का सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे बोर्ड ने कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते रायपुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने के फैसला लिया है। इसमें दुर्ग से चलकर भोपाल को जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कोरबा इतवारी, बिलासपुर इतवारी टाटा नागपुर इतवारी एक्सप्रेस सहित मेमू ट्रेनों को अलग-अलग डेट पर रद्द किया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल में राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। जिसे 13 से 17 जुलाई तक किया जाना है। इसके के चलते रायपुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग से भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी। 14 जुलाई को ट्रेन नंबर 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.