पब्लिक फर्स्ट।

दूसरे वीकेंड पर कमाई बढ़ सकती है
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शानदार कमाई जारी है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन यानी शुक्रवार को 6.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 80.23 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म ने अपना पहला हफ्ता सक्सेसफुली गुजार लिया है। अब वीक डेज के बावजूद फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। दूसरे वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को कमाई फिर बढ़ सकती है।

हर दिन के हिसाब से रॉकी और रानी का कलेक्शन..

पहले दिन- 11.1 करोड़
दूसरे दिन- 16.05 करोड़
तीसरे दिन-18.75 करोड़
चौथे दिन- 7.02 करोड़
पांचवें दिन- 7.30 करोड़
छठे दिन- 6.90 करोड़
सातवें दिन- 6.21 करोड़
आठवें दिन- 6.90 करोड़
टोटल कलेक्शन- 80.23 करोड़

11 अगस्त तक रॉकी-रॉनी के लिए राह आसान
11 अगस्त को गदर-2 रिलीज हो रही है। इसके अलावा OMG-2 भी इसी दिन रिलीज के लिए शेड्यूल है। यह पूरा हफ्ता फिलहाल रॉकी-रानी के लिए खाली है। हालांकि 11 अगस्त के बाद मामला बदल जाएगा। अगर उन दोनों फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो रॉकी-रानी की कमाई काफी हद तक थम सकती है।

नई फिल्मों के आने के बाद पुरानी फिल्मों का क्रेज काफी कम हो जाता है। हालांकि, रॉकी-रानी को ऑडियंस पसंद जरूर कर रही है, इसलिए इतनी जल्दी फिल्म थिएटर्स से उतरेगी, ऐसा लगता नहीं है।

रणवीर सिंह की पिछली दो फिल्में डिजास्टर, अब रॉकी-रानी से उम्मीदें
रणवीर सिंह को रॉकी और रानी से काफी उम्मीदें हैं। उनकी पिछली दो फिल्में सुपर फ्लॉप रही हैं। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन वाली फिल्म सर्कस सिर्फ 35.65 करोड़ रुपए ही कमा सकी थी।

जयेशभाई जोरदार की स्थिति तो उससे भी खराब थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने सिर्फ 15.59 करोड़ रुपए ही जुटाए थे। फिल्म ’83’ एवरेज रही थी जबकि गली बॉय ने अच्छा कारोबार किया था।

रॉकी और रानी का अब तक का कलेक्शन तो बेहतर रहा है। अब आने वाले समय में फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी रहता कि नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

आलिया भट्ट की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड 50-50
आलिया भट्ट की पिछली कुछ फिल्में हिट रही हैं। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म के बजट के हिसाब कलेक्शन बेहतर नहीं था। गंगूबाई काठियावाड़ी जरूर हिट साबित हुई थी। इसके अलावा राजी सुपरहिट थी, लेकिन कलंक फ्लॉप हो गई थी।

178 करोड़ में बनी है फिल्म, 160 करोड़ रिलीज के पहले कमाए
फिल्म ने पहले आठ दिनों में 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म का टोटल बजट तकरीबन 178 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से फिल्म ने अपना बजट तकरीबन-तकरीबन निकाल लिया है।

फिल्म ने अब तक डिजिटल राइट्स से 80 करोड़ और सेटेलाइट राइट्स से 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

इसके अलावा मेकर्स ने इसके म्यूजिक राइट्स को 30 करोड़ रुपए में बेचा है। इन सबको मिलाकर अब तक 160 करोड़ की रिकवरी हो चुकी है। इस हिसाब से फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 90% बजट की रिकवरी कर ली थी।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.