पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

कहा – एक भी नही बचेंगे
मप्र की राजनीति में कांग्रेस के एक ट्वीट ने बवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने पचास प्रतिशत कमीशन को लेकर मप्र की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। इस ट्वीट को प्रियंका गांधी द्वारा भी किया गया। इसके बाद भाजपा ने ना केवल कांग्रेस को चेतावनी दे डाली है बल्कि भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी सहित ट्वीट करने वालो के खिलाफ एफआईआर कराने का भी ऐलान कर डाला है।

ये कहा मप्र भाजपा अध्यक्ष ने
कमीशन के नाम पर कांग्रेस द्वारा फर्जी पत्र जारी करने पर प्रियंका गांधी को जवाब देना होगा, यह साजिश है, कांग्रेस ने अपराध किया है, बीजेपी कानूनी कार्रवाई करेगी – विष्णुदत्त शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

मिस्टर बंटाधार मिस्टर करप्टनाथ जी मध्य प्रदेश की जनता को एक झूठा पत्र जारी करके गुमराह करने का प्रयास किया है….. इसका जवाब ही नहीं कड़ा जवाब मिलेगा…. एक-एक कार्यकर्ता इसका जवाब देगा

  • प्रियंका गांधी को भी इसका जवाब देना पड़ेगा….इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे…. एक साजिश है, आपने अपराध किया है….साइबर क्राइम के तहत भी, एक दल को बदनाम करने, उसकी भावनाओं को आहत करने का काम किया है
  • अगर आप इसका जवाब नहीं देंगे, तो मध्य प्रदेश की जनता आपको जवाब देगी…. हमने काम किया है और काम करते हैं…. तुम्हारा छल कपट झूठा यहां नहीं चलने वाला
  • कर्नाटक में कुछ चीज करके आप कुछ सफल हो गए… यह मध्य प्रदेश है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदेश
  • कानूनी कार्रवाई करेंगे साइबर क्राइम के तहत जेल भेजने का काम करेंगे…. एक नहीं बचेगा

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.