पब्लिक फर्स्ट। भोपाल ।


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से चंद महीने पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात के बाद शनिवार सुबह 8.45 बजे तीन नए चेहरों को शपथ दिलाई गई।

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच पर एक साथ पहुंचे। मंच पर गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी और राजेंद्र शुक्ल भी थे। राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल पटेल ने तीनों को शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली।

गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली हैं। वहीं राहुल सिंह लोधी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

शिवराज सिंह को मिलाकर मंत्रिमंडल में अब कुल 34 सदस्य हैं। नियमानुसार अभी एक और मंत्री बनाए जा सकते हैं। चौथे स्थान को लेकर पार्टी नेताओं का सोच किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलाने का था, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.