पब्लिक फर्स्ट। चित्रकूट ( सतना )
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दल डीएमके के नेता, उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आक्रोश जाहिर किया है।


घमंडिया गठबंधन धर्म और संस्कारों के खिलाफ


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा ने I.N.D.I.A को घमंडिया गठबंधन कहते हुए कहा, ‘दुखी और आक्रोशित होकर यह बात कह रहा हूं कि यह घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है।’


I.N.D.I.A. का सबसे मजबूद घटक है DMK


जेपी नड्डा ने कहा, ‘इस गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक DMK है। इस दल के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (तमिलनाडु) का बेटा उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को समाप्त करने का उदघोष करता है। यह बात तब कही, जब 3 दिन पहले मुंबई में बैठकर ये गलबहियां कर अपनी रणनीति तैयार कर रहे थे।’


नड्‌डा ने कहा, ‘उदयनिधि कहता है कि सनातन को जड़ मूल से समाप्त कर दो। उदाहरण देता है कि जैसे मलेरिया, कोरोना को हम समाप्त करते हैं, वैसे ही सनातन को समाप्त कर दो। यह है परिवारवादी गठबंधन का घमंड। वे इस तरह की बात करने में कोई गुरेज नहीं करते।’ PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.