पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली।

श्रीनगर और अरुणाचल में जी 20 बैठक पर चीन और पाकिस्तान की आपत्ति को खारिज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर हिस्से में बैठक कर सकते है।


दरअसल चीन और पाकिस्तान जी-20 की मेज़बानी को लेकर सवाल उठाते रहे है। भारत द्वारा कश्मीर में जिस तरह से जी 20 देशो की मेज़बानी की गई उससे पाकिस्तान के साथ, उसका आका चीन भी बौखलाया हुआ है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता से कई सकारात्मक प्रभाव हुए हैं और उसमें से कुछ “मेरे
दिल के बहुत करीब” हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जी20 में, हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को दुनिया न कि केवल विचारों के रूप में बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में देख रही है.दुनिया का जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण अब मानव-केंद्रित में बदल रहा है और भारत उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है.’

पीटीआई को दिये पीएम मोदी के इंटरव्यू से ये साफ है कि, भारत को चीन और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से कोई फर्क नही पड़ता। भारत का ये आत्मविश्वास हमारे दुश्मन देशों को रास नही आ रहा है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.