पब्लिक फर्स्ट। मुंबई

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से अब कैश भी विड्रॉ कर सकते है । मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में UPI ATM दिखाया गया है। इस ATM के इस्तेमाल के लिए कार्ड की आवशयकता नहीं पड़ेगी । बस QR कोड स्कैन कर पैसा निकाल सकते है । इस ATM को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है।

यहां हम आपको बतायेगे इस ATM से जुड़े 5 महत्वपूर्ण जानकारी

  1. UPI ATM से पैसे कैसे विड्रॉ करे
    *ATM मशीन पर UPI कार्डलेस कैश को चुने।
    *100, 500, 1000, 2000, 5000 जैसा अमाउंट चुनें।
    *ATM पर QR कोड दिखेगा। UPI ऐप से स्कैन करें।
    *UPI पिन डालते ही कैश बाहर आ जाएगा।
  2. क्या सभी UPI पेमेंट ऐप इस ATM पर काम करेंगे
    नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI डेवलप किया है। इसलिए जो भी ऐप UPI सर्विस प्रोवाइड करते हैं उनका यूज़ UPI ATM पर पैसा निकालने के लिए कर सकते है।
  3. UPI ATM सर्विस कहा -कहा उपलब्ध है?
    अभी UPI ATM को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दिखाया गया है। धीरे-धीरे इन मशीनों को देशभर में लगाया जाएगा। यह कब तक होगा इसकी सुचना नहीं दी गई है।
  4. एक बार में कितना अमाउंट विड्रॉ कर सकते हैं?
    UPI ATM से एक बार में 10,000 रुपए निकाल सकते है। UPI ऐप का उपयोग करके किसी भी खातों से कैश निकाल सकते हैं। अलग-अलग बैंक के कार्ड साथ रखने की आवशयकता नहीं है।
  5. अगर ATM में पैसा अटक गया तो कैसे मिलेगा?
    जिस तरह डेबिट कार्ड से कैश निकालते समय पैसा अटकने पर बैंक में इसकी कम्प्लेन करते हैं। ठीक वैसे ही UPI ATM में भी पैसा अटकने पर आप बैंक में जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.