पब्लिक फर्स्ट I अनूपपुर ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, परसवाड़ा, वारासिवनी व कटंगी के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने अनूपपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। दरअसल हालही में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा था कि कहा था कि हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना। किसी के घर में चूल्हा नहीं जलने देंगे। कांग्रेस उम्मीदवार की इस धमकी पर तमतमा मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस उम्मीदवार पर पलटवार करते हुए कहा है कि जनता की तरफ आंख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुलडोजर तैयार है।

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan BJP government Madhya Pradesh Two  years Bulldozer Mama parade - मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए नामकरण ...

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता की धमकी वाले वीडियो में दो टूक शब्दों में कह दिया है कि यदि प्रदेश की जनता और महिलाओं की ओर आंख उठाकर भी देखा तो याद रखना मामा के राज में गुंडागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुंडागर्दी, दादागिरी करने वाले सभी बदमाशों को तबाह करके रख दूंगा। इसके बाद उन्होंने लाड़ली बहनों से पूछा कि खाते में पैसे आ गए कि नहीं? वैसे मैं 10 तारीख को पैसे डालता था, लेकिन धनतेरस थी इसलिए मैंने 7 तारीख को ही पैसे डाल दिए।

Mama ka bulldozer running in Madhya Pradesh List of history sheeters are  being made house and shops - मध्य प्रदेश में दौड़ रहा 'मामा का बुलडोजर';  हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट बना मकान-दुकान हो

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.