पब्लिक फर्स्ट I ग्वालियर ।
मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी दंगल में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। लेकिन जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है। मध्यप्रदेश के चुनावी दंगल की ये लड़ाई सियासत से आगे बढ़कर पर्सनल होती जा रही है। दरअसल हालही में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और अभिनेता राज बब्बर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रहार किया है।
जब से महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़करभारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तब से कांग्रेस नेता लगातार उन्हें निशाना बना रहे है। जब से चुनाव नजदीक आए है ये सिलसिला और भी तेज हो गया है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस का जाना माना चेहरा राज बब्बर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को चौपाटी बनाने की धमकी तक दे डाली है। बब्बर ने सिंधिया को धमकी भरे लहजे में कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सिंधिया के महल को चौपाटी बना देंगे। आम लोग वहां चाट खाएंगे।