पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

भारत भवन की 42 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंत्री लोधी बोले इसको विकसित कर और अधिक भव्य बनाएंगे

मंत्री लोधी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कला का केंद्र कहे जाने वाले भारत भवन की 42वीं वर्षगाँठ समारोह का आज शुभारंभ किया और भगवान रामपुरे के शिल्पों की प्रदर्शनी, वेंकटरमण सिंह श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर बिन्दु जुनेजा द्वारा परिकल्पित नृत्य आराधना (ओडिसी) की प्रस्तुति का आनंद लिया। मंत्री लोधी ने कहा कि आज हम भारत भवन की 42वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, आज से शुरू हुआ यह समारोह 20 फरवरी तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

मंत्री लोधी ने भारत भवन से जुड़े और वहां कार्य कर रहे टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों की यादों को समेटे हुए कला का यह केंद्र अपना यह भारत भवन और अधिक दिव्य और भव्य कैसे बने उसके लिए कार्ययोजना बनाने हेतु मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है |

भारत भवन जैसे हमारे कला और संस्कृति के केंद्रों के सरंक्षण, विकास और पुनरुत्थान के लिए हम और हमारी भाजपा सरकार कृत संकल्पित हैं। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply