पब्लिक फर्स्ट। भोपाल |

एम्स भोपाल से मंगलवार दोपहर 12:30 बजे एक किलो लाइफ सेविंग ड्रग लेकर ड्रोन ने उड़ान भरी। इसे 45 किमी दूर रायसेन के गौहरगंज तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया। इसमें सिर्फ 20 मिनट लगे। यहां दवाएं उतारने और जांच के लिए ब्लड सैंपल कलेक्ट करने के बाद करीब 1:45 बजे ड्रोन लौट आया । सड़क से जाने में 1 घंटा 20 मिनट लगते। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह के अनुसार, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीज को एक रुपए भी खर्च नहीं करना होगा। एम्स और केंद्र सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी।

160 ‘ड्रोन दीदी’ चलाएंगी एम्स ड्रोन से 5 किलो तक लाइफ सेविंग ड्रग 100 किमी दूर भेज सकेगा। सिर्फ 50 मिनट लगेंगे। सप्ताह में 5 दिन यह सुविधा मिलेगी। ड्रोन संचालन के लिए स्वयं सहायता समूहों की 160 महिलाओं को दिल्ली में ट्रेनिंग दी गई है। इन्हें ड्रोन दीदी कहा जाएगा। इनका वेतन 15 हजार रु./ माह होगा। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply