अक्षय कुमार की फ़िल्म जॉली एलएलबी में के क्लाईमेक्स का सीन अगर आपको याद हो तो वहाँ एक हिन्दू साधू के वेश धर बैठे एक मुस्लिम आतंकी इक़बाल क़ादरी की पोल खुलती है ।
कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सामने आया है ।
यहाँ खुद को हिन्दू बताकर कश्मीरी युवक मठ पहुँच गया । दीक्षा लेने का प्रयास भी किया । मामले के खुलासे के बाद इस युवक के आतंकी कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है ।

  • साधु के भेष में पहुंचा था संदिग्ध.
  • आधार कार्ड मांगने पर दिया था ड्राइविंग लाइसेंस.
  • ⁠ड्राइविंग लाइसेंस में मोहम्मद सलीम लिखा था नाम.
  • जम्मू कश्मीर का ड्राइविंग लाइसेंस में लिखा था पता.
  • पुलिस को सूचना देने के पहले आरोपी मौके से फरार.
  • दीक्षा लेने के बहाने आतंकी साजिश की आशंका.
  • कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ मठ का मामला ।
Share.
Leave A Reply