भोपाल में आयोजित राधारमण इंस्टिट्यूट के वार्षिकोत्सव में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुगल शासकों पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “औरंगजेब, बाबर, हुमायूं और अकबर सब लुटेरे थे। इन्होंने भारत को लूटने का काम किया।” शर्मा ने छत्रपति शिवाजी, गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह और महाराणा प्रताप को महान व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

शर्मा ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की आलोचना करते हुए कहा, “कल महाराष्ट्र में एक बेवकूफ हमको पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान है। वह औरंगजेब महान कैसे हो सकता है जिसने गुरु तेग बहादुर का शीश कटवाया था, जिनकी स्मृति में दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारा है।” उन्होंने आगे कहा कि औरंगजेब ने गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों को दीवार में चुनवा दिया था और लाखों हिंदुओं के जनेऊ तुड़वाए थे।

शर्मा ने जोर देकर कहा कि छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुष सदैव महान थे, हैं और रहेंगे, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया लेकिन इन लुटेरे मुगलों के आगे झुके नहीं।

रामेश्वर शर्मा मध्य प्रदेश के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और पूर्व में प्रोटेम स्पीकर रह चुके हैं। 

यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में इतिहास और महापुरुषों के योगदान पर बहस तेज हो रही है।

pubicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply