पब्लिक फर्स्ट । बालाघाट / भोपाल । ज्योति सोनी ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश से नक्सलवाद का पूर्णतः उन्मूलन किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2026 तक नक्सल मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में मध्यप्रदेश की सक्रिय भूमिका पर बल दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने में मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में नक्सलवाद के पैर जमने नहीं दिए जाएंगे और इसके नाश के लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में, बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री के नक्सल मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply