पब्लिक फर्स्ट I गुजरात । केवड़िया

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया हैं। और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी  से राष्ट्रीय एकता दिवस यानि ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि जांबाजों का उत्साह देश की ताकत है, देश का हर शख्स एकता की मजबूत डोर से जुड़ा हुआ है।

PM ने आगे कहा जिस तरह मनके अनेक हैं, लेकिन माला एक है, उसी तरह तन अनेक हैं, लेकिन मन एक है। भारत गुलामी के पुराने निशानों को मिटा रहा है। 31 अक्टूबर का ये दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व बन गया है। आपको बात दें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply