पब्लिक फर्स्ट -भदोही में बुधवार को एक प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। सिरफिरे प्रेमी ने फोन करके प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। वह अपनी छोटी बहन के साथ वहां पहुंची। वहां उसने प्रेमिका से बार-बार मोबाइल बिजी रहने का कारण पूछा। प्रेमिका इस सवाल पर नाराज हुई तो वह उखड़ गया। मारपीट करने लगा। फिर तमंचे सटाकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
publicfirstnews.com