पब्लिक फर्स्ट – भोपाल में ‘गड्‌डी गैंग’ सिलसिलेवार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है। इनके निशाने पर महिलाएं हैं। पुलिस को इस गैंग का सीसीटीवी मिला है। गैंग के सदस्य हाथ नहीं आए हैं। इलाका बदल बदलकर यह गैंग महिलाओं से जेवर की ठगी कर रही है। सीसीटीवी में महिला-पुरुष के साथ एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है। तीनों अकेली महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। चार दिन में 4 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.