पब्लिक फर्स्ट – हरियाणा के करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शनिवार को 11 सदस्य कमेटी निरीक्षण के लिए पहुंची। इस कमेटी के सामने कॉलेज छात्राओं ने सनसनीखेज खुलासा किया। छात्राओं ने ट्रेनर पवन कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप जड़ दिए।
छात्राओं के मुखर तेवर के आगे कॉलेज प्रशासन हक्का-बक्का रह गया। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह निरीक्षण के लिए आई कमेटी को संभाले या छात्राओं को। कमेटी सदस्यों से मिलने से पहले छात्राओं ने CM को ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी, जिसमें छात्राओं ने 7 पेज की चिट्ठी में आपबीती बताई। छात्राओं ने आरोप लगाए है कि OT ट्रेनर ने उनका ब्रेन वॉश करना शुरू कर दिया था। वह छात्राओं को कहता था कि तुम्हारा यहां मेरे अलावा कोई नहीं है। तुम्हारे मां बाप भी नहीं चाहते कि तुम्हारा भला हो। सिर्फ मेरे साथ हर टाइप की बातें शेयर करनी है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM