पब्लिक फर्स्ट\नई दिल्ली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अपना पांचवां और देश का 75वां बजट पढ़ेंगीं। सीतारमण बुधवार सुबह 8:30 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं। इसके बाद राष्ट्रपति भवन गईं। द्रौपदी मुर्मु से बजट का अप्रूवल लिया। अब इस पर कैबिनेट फाइनल मुहर लगाएगी।सीतारमण पिछले 4 बजट में कुछ न कुछ नया करती आई हैं। चाहे वो ब्रीफकेस से बही-खाता हो, पेपर लेस बजट हो या फिर सबसे लंबा बजट भाषण। इस साल भी हमें कुछ नए बजट उम्मीदें है।

Share.

Comments are closed.