पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली। भारतीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने देश में बनी उस आई ड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी है, जिसके इस्तेमाल से अमेरिका में 55 लोगों को संक्रमण और 1 मौत की शिकायत हुई है। संस्थान ने यह भी कहा है कि शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद से ही दोनों देश इस मामले की जांच में जुट गए हैं।

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे एज्रीकेयर आर्टिफिशियल टियर्स नाम की इस दवा को न खरीदें और न इस्तेमाल करें। इस दवा से संक्रमण होने का खतरा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले CDSCO और तमिलनाडु के राज्य ड्रग कंट्रोलर ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.