पब्लिक फर्स्ट। गाजियाबाद। NDRF आठवीं बटालियन गाजियाबाद के जूली और रोमियो ने तुर्किये में दो बच्चियों को नई जिंदगी दी हैं। ये दोनों बच्चियां तुर्किये में आए भूकंप में कई मंजिला बिल्डिंग के नीचे दब गई थीं। कई दिन तक ये मलबे में दबी रहीं। किस्मत ने साथ दिया तो NDRF के स्नीफर डॉग जूली और रोमियो भगवान बनकर बचाने पहुंच गए। दोनों स्नीफर डॉग ने इन बच्चियों के जिंदा होने का सिग्नल दिया। फिर क्या था, NDRF के जवान रेस्क्यू में जुट गए और दोनों बच्चियों को जिंदा बाहर निकाला। NDRF इंडिया अभी तक वहां 61 शव निकाल चुकी है और दो लाइव रेस्क्यू किए हैं।

‘तुर्किये में हमारी टीमें कुल 29 साइट पर रेस्क्यू कर रही हैं। तीन टीमों ने सोमवार को गाजीअंटेप के नूरदाग और हैते में 28 शवों को मलबे से निकाला है। अब तक दो लाइव रेस्क्यू किए गए हैं। इसमें दोनों बच्चियां हैं, जिनकी उम्र 6 और 8 साल है। विपरीत परिस्थतियों में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए एनडीआरएफ टीमें तुर्किये में अपने सर्च और रेस्क्यू कार्य को अंजाम दे रही हैं।’

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.