पब्लिक फर्स्ट - जयपुर- राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का एक छोटा पलेन क्रैश होकर एक घर पर जा गिरा, जिसमें एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई और मकान मलवे में तब्दील हो गया। दुर्घटना से पहले प्लेन के दोनों पायलटों की पैराशूट से कूदने से जान बच गई। दुर्घटनाग्रसत प्लेन सेना का फाइटर मिग-21 बताया गया है, जो ट्रेनिंग उड़ान पर था।

एयरफोर्स ने बयान जारी कर बताया, वायुसेना के MiG-21 ने आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार 

उधर, घटनास्थल पर परिजन प्रशासन के लोगों को शव नहीं उठाने दे रहे हैं. परिजनों ने प्रशासन का विरोध जताते हुए लिखित मुआवजे की मांग की है. परिजनों का कहना है कि मौके पर वादा करते अधिकारी निकल जात हैं, बाद में कुछ नहीं मिलता. जब तक उन्हें प्रशासन की ओर से मुआवजा काका लिखित में भरोसा नहीं मिलता, शव को नहीं उठाने देंगे. 

Share.

Comments are closed.