पब्लिक फर्स्ट। शिमला।

हिमाचल प्रदेश में मानसून के साथ साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से खूब तबाही हुई है। यानी डबल इंजन की बारिश ने पहाड़ों पर सब तहस-नहस किया है। तीन दिन में ही 27 लोगों की जान चली हुई है। प्रदेश में इससे 1299 सड़कें, 4000 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर और 700 से ज्यादा पेयजल योजनाएं ठप पड़ी है। करीब चार हजार करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हुई है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.