पब्लिक फर्स्ट | पेरिस। पीएम मोदी ने पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है। कल फ्रांस का नेशनल डे है, मैं यहां की जनता को इसकी बधाई देता हूं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई बड़ी घोषणाएं भी की, पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक प्रतिमा बनाई जाएगी, मास्टर्स प्रोग्राम करने वाले छात्रों के लिए पांच साल का पोस्ट-स्टडी वीजा और एक नया वाणिज्य दूतावास भी बनाया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…..

  • फ्रांस में भारत के UPI के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ है…इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी और अब भारतीय पर्यटक फ्रांस में रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
  • भारत सरकार ने फ्रांस सरकार की मदद से मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने का भी फैसला किया है।
  • यह निर्णय लिया गया है कि फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को अध्ययन के बाद 5 साल का दीर्घकालिक वीजा दिया जाएगा।
  • अब से कुछ हफ्तों या महीनों में सेर्गी प्रीफेक्चर में महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक मूर्ति बनाई जाएगी।
  • आज हर रेटिंग एजेंसी कह रही है कि भारत एक उज्ज्वल स्थान है। अब आप भारत में निवेश करें। यही उपयुक्त समय है.। जो लोग जल्दी निवेश करेंगे उन्हें लाभ मिलेगा।
  • भारत का हजारों वर्ष का पुराना इतिहास, भारत का अनुभव, विश्व कल्याण के लिए भारत के प्रयासों का दायरा बहुत बड़ा है। भारत ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ है और भारत ‘मॉडल ऑफ डायवर्सिटी’ भी है। यह हमारी बहुत बड़ी शक्ति है, ताकत है।
  • भारत 10 साल में दुनिया की 10वीं से पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बन गया और यह गर्व सिर्फ भारतीयों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह विश्वास है कि भारत को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में देर नहीं लगेगी। हाल में आई यूएन की एक रिपोर्ट आप लोगों ने जरूर देखी होगी। उस रिपोर्ट में यूएन कहता है कि सिर्फ 10-15 के भीतर ही भारत ने 415 मिलियन यानी लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा बाहर निकाला है।
  • आईएमएफ का एक अध्ययन कहता है कि भारत में भीषण गरीबी अब खत्म होने की कगार पर है। भारत जब इतना बड़ा काम करता है तो इसका फायदा सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि पूरी मानवता को लाभ होता है। भारत के आगे बढ़ने से दुनिया के डेवलमेंप पैरामीटर्स बदलते हैं और उसमें सुधार आ जाता है और दुनिया के अन्य देशों को भी विश्वास आता है कि हां, हालात बदल सकते हैं और गरीबी दूर हो सकती है।
  • फ्रांस की यह धरती इस बात की गवाह है कि किसी भी देश में परिवर्तन के पीछे परिश्रम होता है, उस देश के नागरिकों का पसीना होता है। भारत की धरती भी आज एक बड़े परिवर्तन का गवाह बन रही है। इस परिवर्तन की कमान भारत के नागरिकों, बहन-बेटियों और युवाओं के पास है।
  • हम पूरी ताकत से देश के और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में जुटे हुए हैं। मैं भी संकल्प लेकर निकला हूं- शरीर का कण-कण और समय का पल-पल सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.