पब्लिक फर्स्ट। राजस्थान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौरे के दौरान आज शिखावटी के सीकर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही पीएम्  ने इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि के तहत  लगभग 17000  करोड़ रुपये की 14वीं किस्त भी  जारी की। उन्होंने किसानो को समृद्धि केंद्र में टहलने की सलाह दी ताकि उन्हें पता चलता रहे की क्या नई चीज़ आयी है।

नाराजगी जताते हुए अशोक गहलोत ने किया ट्वीट-
गहलोत ने ट्वीट कर कहा , “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम हटा दिया है, इसलिए मैं भाषण के माध्यम से आपका स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं.” सीएम गहलोत ने कहा कि वह कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखने वाले थे, उन्हें अब इस ट्वीट के माध्यम से रख रहे हैं और उम्मीद है कि मोदी छह महीने में अपनी इस सातवीं राजस्थान यात्रा के दौरान इन्हें पूरा करेंगे

वहीं PMO ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का जवाब देते हुए ट्ववीट कर लिखा कि- प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विविधत आमंत्रित किया गया था और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया थ।  लेकिन आपके कार्यालय ने कहा की आप शामिल नहीं हो पाएंगे

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.