पब्लिक फर्स्ट।इंफाल

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार (29 जुलाई) को मणिपुर पहुंचा। इसके बाद सांसदों का दल चूराचांदपुर पहुंचा। यहां उन्होंने रिलीफ कैंप में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की।

ये सांसद 30 जुलाई तक यहां रहेंगे और जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।इस बीच, मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने शनिवार (29 जुलाई) को FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। केंद्र सरकार ने 27 जुलाई को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात सुप्रीम कोर्ट को बताई थी। साथ ही हलफनामा दायर कर मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने की अपील भी की थी।

उधर, मणिपुर की राजधानी इंफाल में मैतेई समुदाय की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शांति की अपील की और कहा कि कुकी समुदाय के लिए प्रशासन अलग से कोई नियम ना बनाए। इस बीच राज्यपाल अनुसूइया उइके रिलीफ कैंप में जाकर हिंसा पीड़ितों से मिलीं। यहां उन्होंने एक महिला को गले लगाकर ढांढस बंधाया।

मणिपुर में शनिवार को जारी चारों बड़े इवेंट को सिलसिलेवार तरीके से समझ लेते हैं…

1. विपक्षी गठबंधन में शामिल 16 दलों के 21 सांसद मणिपुर पहुंचे
विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल 16 पार्टियों के 21 सांसद शनिवार को मणिपुर पहुंचे। यहां कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं, बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द और जमीनी स्थिति को समझने के आए हैं। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है।’

इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कोलकाता में कहा, ‘गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए। अधीर रंजन को सांसदों के साथ बंगाल की स्थिति भी देखनी चाहिए।’

मणिपुर जाने वाले डेलिगेशन में शामिल 21 सांसदों के नाम –

  • अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस
  • गौरव गोगोई- कांग्रेस
  • सुष्मिता देव- टीएमसी
  • महुआ माझी- जेएमएम
  • कनिमोझी- डीएमके
  • मोहम्मद फैजल- एनसीपी
  • जयंत चौधरी- आरएलडी
  • मनोज कुमार झा- आरजेडी
  • एनके प्रेमचंद्रन- आरएसपी
  • टी थिरुमावलन- वीसीके
  • राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जेडीयू
  • अनील प्रसाद हेगड़े- जेडीयू
  • एए रहीम- सीपीआई-एम
  • संतोष कुमार- सीपीआई
  • जावेद अली खान- सपा
  • ईटी मोहम्मद बशीर- आईयूएमएल
  • सुशील गुप्ता- आप
  • अरविंद सावंत- शिवसेना (उद्धव गुट)
  • डी रविकुमार- डीएमके
  • फूलो देवी नेताम- कांग्रेस
  • के सुरेश- कांग्रेस

2. महिलाओं के कपड़े उतरवाकर घुमाने के मामले में CBI ने FIR दर्ज की
मणिपुर में 19 जुलाई को दो महिलाओं को कपड़े उतारकर घुमाने के वायरल वीडियो के मामले में CBI ने FIR दर्ज कर ली है। इससे पहले मणिपुर पुलिस शुक्रवार (28 जुलाई) को दोनों पीड़ित महिलाओं के पास पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं।

3. इंफाल में मैतेई महिलाओं का प्रदर्शन, कहा- कुकी के लिए अलग नियम न बनें
मणिपुर की राजधानी इंफाल में शनिवार को मैतेई समुदाय की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शांति की अपील तो की, लेकिन कहा कि कुकी समुदाय के लिए प्रशासन अलग से कोई नियम ना बनाए। महिलाओं के संगठन ऑल कोंगबा रोड यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन ​​​​​​की तरफ से बुलाए गए इस प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में मैतेई समुदाय के पुरुष भी शामिल थे।

4. राज्यपाल रिलीफ कैंप पहुंचीं तो आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी महिला
मणिपुर की राज्यपाल अनुसूइया उइके शनिवार को चुराचांदपुर में बनाए गए रिलीफ कैंप में पहुंचकर हिंसा पीड़ितों से मिलीं। इस दौरान एक महिला आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी। इसके बाद गवर्नर ने उठकर उसे ढांढस बंधाया। मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा के बाद सैकड़ों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। ये सभी लोग सरकार की तरफ से बनाए गए रिलीफ कैंप्स में रह रहे हैं।

हथियारबंद हमलावर भीड़ अब जवानों को निशाना बना रही
राज्य में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जारी हिंसा अब सुरक्षाबलों की ओर मुड़ गई है। बीते 24 घटों में बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच कई जगह मुठभेड़ हुई। हमलावरों ने लगभग 200 देशी बम गिराए।

ऐसा पहली बार देखने मिला है कि हथियारबंद हमलावर भीड़ BSF और अर्द्धसैनिक बलों को सीधा निशाना बना रही है। पुलिस को आशंका है कि हमले में उग्रवादी कैडर शामिल हो सकता है, क्योंकि इतने बड़े हमलों को भीड़ अंजाम नहीं दे सकती।

अर्द्धसैनिक बलों की मदद के लिए सेना की कुमाऊं रेजिमेंट के जवान भी मौके पर भेजे गए हैं। इस बीच, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के नेताओं से अपील की है कि वे मणिपुर के मामले में दखल न दें।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.