पब्लिक फर्स्ट। लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सरकारी विभागों में फाईलों की पेंडेंसी खत्म करने के लिये उन्होने ऐलान किया है कि अब प्रदेश की किसी भी सरकारी दफ्तर में कोई भी फाईल एक टेबल पर तीन दिन से ज्यादा नही रुकनी चाहिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के 100 कनिष्ठ सहायक एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के 140 कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पेंडेंसी भ्रष्टाचार का कारण है। किसी भी सरकारी अधिकारी को तेज़ी से फाईल निपटानी चाहिए।

नियुक्तियों में कोई भेदभाव- सिफारिश नही

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि उनकी सरकार में किसी भी नियुक्ति में कोई भेदभाव या सिफारिश नही की जाती। उन्होने इसके लिये टेक्नोलॉजी के जरिये पारदर्शी सिस्टम बनाये जाने की भी अपनी सरकार के कदमों की जानकारी दी।


पूर्व की सरकार पर बिना नाम लिये निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, इससे पहले, सरकारी नियुक्तियों में जमकर वसूली और भाई भतीजावाद चलता था। लेकिन उनकी सरकार में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बना दी गई है।
कार्यक्रम में उप्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहे। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.