पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

भोपालः बिजली प्रबंधक राकेश सावलें को मिला पुरस्कार
घाटे में जाती कंपनी को करोड़ों का कराया फायदा
कंपनी को कराई 4.15 करोड रुपए की बचत
सराहनीय कार्य करने पर सावलें को मिला सम्मान

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर की हस्तियों को अलग-अलग क्षेत्रों में पुरस्कृत किया गया…जहां ऐसे में घाटे में चल रही मध्यप्रदेश की बिजली कंपनी के प्रबंधक राकेश सावलें को पुरस्कार मिला है.बता दें कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बैतूल के प्रबंधक राकेश सावले को पुरस्कार मिला है.जिन्होंने ना सिर्फ बिजली कंपनी को घाटे में जाने से बचाया.बल्कि कंपनी को करोड़ों का फायदा भी कराया है.राकेश सावलें ने बिजली वितरण कंपनी ट्राँफार्मरों की इन हाउस रिपेयरिंग कर 2022-23 से 2023-24 में 14.27 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के साथ ही दिसंबर 2023 तक 4.15 करोड रुपए की बचत करने का सराहनीय कार्य किया है.जहां अब इस सराहनीय कार्य के चलते उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply