गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष के मुख्य अतिथि फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भोज आयोजित किया गया. इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में पारंपरिक भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया. इस भोज में फ्रांसीसी राष्ट्रपति को केसर बादाम शोरबा से लेकर सरसों का साग, मक्के की रोटी, जीरा आलू और पुदीना रायता सहित पारंपरिक भारतीय व्यंजनों की स्वादिष्ट विविधता परोसी गई.

#DroupadiMurmu #FrenchPresident #EmmanuelMacron #BanquetDinner #RepublicDay #RepublicDay2023 #India

Share.

Comments are closed.