बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद मुस्ताफा नवाज खोकर ने कहा है कि मोबाइल सर्विस बंद किया जाना चुनाव में धांधली की शुरुआत है. उन्होंने कहा, चुनाव पूर्व माहौल पहले से ही पाकिस्तान के इतिहास में सबसे खराब माहौल में से एक था. चुनाव के दिन मोबाइल सर्विस बंद कर उम्मीदवारों को उनके एजेंटों और कर्मचारियों से दूर रखना अस्वीकार्य है. इसी तरह से इमरान खान की पार्टी ने भी मोबाइल सर्विस सस्पेंड होने पर सवाल उठाए हैं. पीटीआई नेता तैमूर सलीम खान ने कहा है कि मतदान शुरू होते ही मोबाइल इंटरनेट और फोन सेवाओं का बंद होना शर्मनाक है. मुझे उम्मीद है कि मीडिया इस पर रोशनी डालेगा. इसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए.

Voting #GeneralElections #Pakistan #NawazSharif #ImeanKhan #BilawalBhutto #Balochistan #PakistanElections #World #PakistanNews

Share.
Leave A Reply