मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में अब पिंक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी नगरीय विकास और आवास विभाग ने की है। इन बसों में सिर्फ महिला यात्री सफर कर सकेंगी, और चालक-परिचालक महिला ही होंगी। बसों में पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे।
प्रमुख सचिव ने शुरुआती दौर में सभी 16 नगर निगम और भिंड, गुना, शिवपुरी, विदिशा नगरपालिका में भी इस व्यवस्था को जल्द लागू करने की बात कही है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यह व्यवस्था पहले ही लागू कर चुकी है।