पब्लिक फर्स्ट । अमृत बैंडवाल । उज्जैन ।

महाकाल मंदिर में हुई आगजनी घटना की रिपोर्ट आई सामने,

आरंभिक जांच में पांच लोग दोषी ,

कलेक्टर ने कहा निजी सुरक्षा एजेंसी कर्मचारी और शासकीय लोग पाए गए दोषी,

रिपोर्ट में हुआ खुलासा गुलाल के कारण लगी थी गर्भगृह में आग,

होली पर्व पर महाकाल मंदिर में हुई आगजनी की घटना के कारण 14 लोग झूलसे थे । मामले में तीन सदस्यी मजिस्ट्रेट जांच हुई। घटना की आरंभिक जांच रिपोर्ट अब सामने आई है। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांच लोग दोषी पाए गए हैं। यह लोग शासकीय कर्मचारी और निजी सुरक्षा एजेंसी के बताए जा रहे हैं। हालांकि जांच अभी जारी है। घायलों के बयान के बाद और भी आरोपियों के नाम बढ़ेंगे।

जांच रिपोर्ट का खुलासा करते हुए जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चार बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंप गई है । बाहर से लाया गया गुलाल गर्भगृह में उड़ाया गया था। जो की कपूर की थाली पर गिरने के कारण आग लगी । जो लोग प्रोटोकॉल देख रहे थे और जिन लोगों की नियमो का पालन कराने की जिम्मेदारी थी । उन लोगों पर कार्रवाई की गई है। मामले में शासकीय कर्मचारियों के साथ निजी सुरक्षा एजेंसी के लोग दोषी पाए गए हैं। यदि यह लोग अपनी ड्यूटी ठीक से निभाते तो घटना घटित नहीं होती। निजी सुरक्षा एजेंसी को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई होगी। वहीं जिन-जिन स्थानों पर जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। फाइनल रिपोर्ट आने पर आरोपियों की संख्या बढ़ेगी। क्योंकि जो लोग गर्भगृह में मौजूद थे और झूलसे हैं उनका उपचार जारी है इसलिए उनके अभी बयान नहीं हो पाए हैं। ऐसे लोगों के बयान के बाद संपूर्ण रिपोर्ट सामने आएगी। यह तय हो चुका है कि गर्भगृह में तय मात्र से ज्यादा गुलाल ले जाया गया। जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे इस प्रकार की घटना ना हो इस बात पर कार्य किया जा रहा है । सभी त्योहारों के लिए गाइडलाइन बनाई जा रही है। देश के चार बड़े मंदिरों में पर्व कैसे मनाए जाते हैं यह जानने के लिए महाकाल मंदिर से चार टीम कल रवाना की जाएगी।

Share.
Leave A Reply