पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2081 पिंगल नव संवत्सर की बधाई दी।*

सीएम ने कहा शक्ति का यह पर्व है, नवरात्रि के पावन पर्व पर हम सब कामना करें

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शक्ति का प्रताप है कि बड़े-बड़े दिग्गज अपने अपने घर से, लोकसभा क्षेत्र से नहीं निकल पा रहे हैं।अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गए हैं।

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 2081 पिंगल नव संवत्सर की मेरी ओर से प्रदेश और देशवासियों को मंगलकामना, बधाई…
  • विक्रम संवत का आज का दिन, नए वर्ष का पहला दिन हम सभी के जीवन में मंगल ही मंगल करे, ऐसी मैं कामना करता हूं।
  • हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बालाघाट आ रहे हैं।
  • चुनाव अभियान में श्री मोदी जी की उपस्थिति प्रदेश को नई ताकत, संबल, ऊर्जा देगी।
  • जिस प्रकार से पूरा देश और प्रदेश मोदीमय हुआ है, उसी कड़ी में मध्यप्रदेश और जोर शोर से अपने अभियान में लगेगा।
  • जिस प्रकार से जनता का आशीर्वाद दिख रहा है, वो निश्चित रूप से मोदी जी को मिलेगा।
  • शक्ति का यह पर्व, नवरात्रि के पावन पर्व पर हम सब कामना करें।
  • सब जानते हैं शक्ति के मामले में, खासकर महिलाओं के मामले में कांग्रेस की दृष्टि और कांग्रेस की भाषा क्या रहती है….?
  • कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शक्ति का प्रताप है कि बड़े-बड़े दिग्गज अपने अपने घर से, लोकसभा क्षेत्र से नहीं निकल पा रहे हैं।अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गए हैं।
  • बदलते दौर में जिस प्रकार से हमारे आदिवासी अंचल से राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को माननीय प्रधानमंत्री जी ने मौका दिया है।
  • ऐसे उदाहरण से ही जनता में, सभी वर्गों में विश्वास खड़ा होता है।
  • माननीय मोदी जी के बारे में कहा जाता है कि मोदी है, तो मुमकिन है। वास्तव में ये उसके प्रतिमान है।
  • चुनाव के इस पावन पर्व पर आप सब से अपील करना चाहता हूं कि आइये हम सब मिलकर पुनः भाजपा के साथ चलें और मोदी जी की फिर एक बार सरकार बनाएं।
Share.

Comments are closed.